श्रीगंगानगर : दर्दनाक सड़क हादसे में गई पांच बहनों के इकलाैते भाई की जान, उड़े कार के परखच्चे

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मार्ग पर लालगढ़ जाटान के पास एक ऐसा भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसने सभी को खौफ में ला दिया। यहां शुक्रवार रात करीब 2 बजे कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी और उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पांच बहनों के इकलाैते भाई पवन स्वामी (30) पुत्र धर्मपाल स्वामी की जान चली गई जो कि लालगढ़ जाटान का ही निवासी था। हादसा इतना भयंकर था कि कार का आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई। माैके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक काे राउंडअप कर लिया। इस बीच एंबुलेंस भी माैके पर पहुंच गई। ट्रैक्टर से टाेचन कर 25 मिनट की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार काे वहां से हटाया। बाद में कार का हिस्सा ताेड़कर देखा ताे चालक सीट पर मृत पड़ा था। कार चालक काे तत्काल एंबुलेंस पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टराें से उसे मृत घाेषित कर दिया।

पुलिस ने शनिवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिया। हादसे के शाेक स्वरूप शनिवार काे लालगढ़ जाटान में दाेपहर तक बाजार बंद रहा। ट्रक में सामान लदा हुआ था। दाेनाें वाहन श्रीगंगानगर से लालगढ़ जाटान की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के चाचा सुभाष स्वामी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मृतक पवन स्वामी 5 बहनाें का इकलाैता भाई व दाे बच्चाें का पिता था। मृतक की दाे बड़ी बहनें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं। वह परिवार में सबसे छाेटा था। हादसे के बाद पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से दाेनाें वाहन सड़क से हटवाए। रात काे हादसे के समय तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर कई किसान माैके पर पहुंचे और पुलिस काे सूचना दी। किसान जब माैके पर पहुंचे ताे कार ट्रक के नीचे घुसी हुई थी। ट्रक बंद था। किसानाें ने जब ट्रक की खिड़की से देखा ताे अंदर चालक रजाई ओढ़े साे रहा था।