पाली : शादी के दूसरे दिन ही नकदी व जेवर ले भागी लुटेरी दुल्हन, 50 हजार में हुआ था विवाह

मारवाड़ जंक्शन थाना के देवली आऊवा गांव में लुटेरी दुल्हन से जुड़ा मामला सामने आया जहां शादी के दूसरे दिन ही महिला नकदी व जेवर ले भागी। पीड़ित पक्ष की ओर से शुक्रवार काे मारवाड़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराई कि दूल्हे ने अपने ममेरे भाई पर 50 हजार में फर्जी दुल्हन से शादी कराने एवं उसे भगाने के आराेप लगाए है। बाबूनाथ ने ब्यावर में पुष्पा नाम की लड़की से साेहन की शादी कराई। बाबूनाथ पुत्र नेमाराम सरगरा निवासी जैतपुरा ने मामा मूलाराम सरगरा निवासी देवली आउवा के पुत्र सोहनलाल की शादी के लिए 50 हजार रुपए लिए।

लड़की के साथ उसका डेढ़ साल का पुत्र था, जिसके बारे में आराेपियाें ने बताया कि पुष्पा काे उसके पति ने तलाक दे रखा है। आराेप है कि रुपए लेकर बाबूनाथ से देवली गांव में शादी कराई और दूसरे दिन माैका पाकर दुल्हन पुष्पा अपने पति सोहनलाल का मोबाइल, नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर बाबूनाथ ने मूलाराम को धमकाया कि इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह पुष्पा से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा देगा।