श्रीगंगानगर : ये कैसी अमानवीयता, इनाेवा की चपेट में आए बालक को 2 किमी घसीटा, शव निकाल हुआ फरार

श्रीगंगानगर के गांव जालवाली में गुरुवार शाम एक हादसा देखने को मिला जो अमानवीयता को दर्शाता हैं। यहां एक बालक इनाेवा की चपेट में आ गया और 2 किलोमीटर तक घसीटता चला गया। इसके बाद आगे जाकर ड्राईवर ने शव को सड़क पर निकाला और फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मृतक बालक के शव का आज पाेस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने आसपास के सभी पुलिस थानों पर सूचना देकर नाकाबंदी करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक से गाड़ी का पीछा भी किया गया। इनाेवा पंजाब नंबर की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार पुत्र बलजीत सिंह गांव में सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आई इनोवा कार की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में आई इनोवा कार की टक्कर लगते ही बालक गाड़ी के नीचे ही फंस गया। जो करीब एक किलोमीटर तक गाड़ी के नीचे घसीटते हुए गया। इसके पश्चात 5 एमएलडी गोशाला के समीप इनोवा चालक ने गाड़ी रोककर नीचे फंसे बच्चे को निकालकर सड़क पर ही छोड़कर गाड़ी सहित फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और इनाेवा चालक की तलाश शुरू कर दी।

थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह शेखावत ने बताया कि इनोवा चालक दुर्घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे ही हाईवे छोड़ दिया तथा 5 एमएलडी गांव की तरफ मुड़ गया। इनाेवा चालक लिंक रोड से होता हुआ आगे कहीं गायब हो गया।