भरतपुर : चलती बाइक में अचानक लग गई आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान

आजकल वाहनों में कई खराबी आने और अचानक जलने की कई घटनाएं सामने आती हैं। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार देर शाम सामने आई स्टेट हाइवे 45 छोंकरवाड़ा मार्ग स्थित रमेश स्वामी नहर पुलिया के निकट जहां एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई बाइक सड़क पर धू-धू कर जलने लगी। बाइक सवार तुलसी की जान आफत में आ गई थी लेकिन उसने कूदकर अपनी जान बचाई। बाइक सड़क पर जलती रही और तुलसी असहाय होकर उसे देखता रहा। इस दौरान सड़क पर आवागमन भी अवरुद्ध रहा। आग बुझने के बाद ही आवागमन सुचारु हो सका।

गांव चेंटोली निवासी तुलसी पुत्र बाबू सैनी जो स्टेट हाइवे पर गणेश नगर अनाज मंडी में पल्लेदारी करके बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही स्टेट हाइवे स्थित रमेश स्वामी नहर के निकट पहुंचा तभी उसकी बाइक सीडी डीलक्स ने आग पकड़ ली और वह जान बचाकर सड़क पर कूद गया। वह बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी दशरथ गुर्जर, ब्रह्मानंद शर्मा, लोकेश सैनी के साथ मोके पर दमकल लेकर पहुंचे और 1 घण्टा मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर लोगो की जान में जान आई।