भरतपुर : पुलिस ने सुलझाया महिला की हत्या का मामला, पत्नी ने दवाई मांगी तो पति ने दी मौत

भरतपुर के गोपालगढ़ के जोत दारिया गांव में 4 दिन पहले खेत में सो रही महिला की हत्या का मामला सामने आया था जिसमें अब पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी। जांच में पता चला कि काफी समय पहले रुकय्या के पेट का ऑपरेशन हुआ था। इसकी दवाई चल रही थी। दवा खत्म होने पर उसने पति कमरुद्दीन से कहा कि वह बाजार से उसकी दवा मंगवा दे। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी के बाद विवाद हो गया। क्योंकि कमरुद्दीन सरसों की फसल बिकने बाद दवा मंगवाने की बोल रहा था। जबकि उसकी बीबी उससे पहले ही दवा मंगवाना चाहती थी। इसी बात से कमरुद्दीन ने सोती हुई पत्नी को डंडों से पीटकर मार डाला।

थाना प्रभारी पूरन चंद ने बताया कि 1 मार्च को जोत दरिया के जंगलों में खेत पर एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के पति कमरुद्दीन ने गांव के ही ताहिर और मुल्ला उर्फ मुवीन द्वारा पीट-पीटकर हत्या करना बताते हुए हत्या का मामला दर्ज करवा दिया था। पकड़े जाने के डर से उसने बदमाशों द्वारा हमला करने की कहानी गढ़ दी और पुलिस को घुमाता रहा। लेकिन, पुलिस की कड़ाई के सामने वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।