सीकर : कर्मचारियों की बदसलूकी बनी जानलेवा, 75 साल के बुजुर्ग को मारा धक्का, हुई मौत

सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां नगर परिषद दस्ते के कर्मचारियों की बदसलूकी जानलेवा साबित हुई। कर्मचारी जयपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे और इस दौरान उन्होंने एक 75 साल के बुजुर्ग को धक्का मार दिया जिस दौरान बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे नाराज स्थानीय दुकानदार और लोगों ने मिलकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। जयपुर रोड जाम होने से रोडवेज बसें और आसपास के इलाके से आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्किट हाउस के नजदीक रहने वाले 75 साल के शंकरलाल सैनी की जयपुर रोड रीको इलाके में मोबाइल की दुकान है। वैसे तो दुकान बेटा ही संभालता है, लेकिन जब वह खाना खाने घर जाता है तो शंकरलाल दुकान पर बैठ जाते है। कुछ साइन बोर्ड दुकान के बाहर लगा रखे थे। इस दौरान नगर परिषद का दस्ता रोड साइड के अतिक्रमण हटाने के लिए आया। दस्ते के कर्मचारी जब साइन बोर्ड उठाकर ले जाने लगे तो शंकरलाल ने रोकना चाहा। इस पर कर्मचारियों ने उन्हें धक्का दे दिया और वह गश खाकर गिर पडे़। कुछ ही देर बाद बेटा लौट आया, पिता को दुकान में पड़े देखकर कार में डालकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस और परिषद के कर्मचारी का दस्ता अतिक्रमण हटा रहा था। दस्ता लौट गया तब किसी दुकानदार को हार्ट अटैक आया। अब दुकानदार और परिजन बुजुर्ग की मौत का आरोप दस्ते पर लगा रहे हैं। मामले में समझाइश के प्रयास चल रहे है, मौके पर सीओ सिटी, एसडीएम और नगर परिषद के प्रतिनिधि भी मौजूद है। हमारा कहना है कि मामले की जांच हो जाएगी, जो भी दस्ते का कोई कर्मचारी दोषी मिलेगा तो कानूनी कार्रवाई होगी।