भरतपुर : मालगाड़ी की चपेट में आई मानसिक रूप से विकलांग महिला, डेढ़ साल पहले ही हु थी शादी

शनिवार सुबह बयाना-भरतपुर रेल मार्ग के सालाबाद गांव में मालगाड़ी की टक्कर से एक जानलेवा हादसा हुआ जिसमें 20 साल की विकलांक महिला की मौत हो गई। मृतक मानसिक रूप से विकलांग बताई जा रही है। मृतका रिंकेश पुत्री अर्जुन सिंह गुर्जर बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर थी। वह कई बार घर से बिना बताए निकल जाती थी और फिर लौट आती थी। कल रात भी रिंकेश बिना बताए घर से निकल कर रेलवे लाइन के पास पहुंच गई। वहां किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

झील चौकी पुलिस ने तहसीलदार गिर्राज प्रसाद बंसल की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पंचनामा कर शव घर वालों को सौंप दिया। चौकी प्रभारी एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि मृतका रिंकेश पुत्री अर्जुन सिंह गुर्जर की शादी डेढ़ साल पहले मौरौली निवासी सुशील के साथ हुई थी। लेकिन, गौना नहीं होने के कारण शादी के बाद से ही अपने माता-पिता के पास पीहर सालाबाद गांव में ही रह रही थी। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि महिला ने खुदकुशी की है या उसकी मौत हादसे में हुई है।