भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। बीते कुछ समय से धोनी के संन्यास की अटकलें काफी तेज थीं। आखिर शनिवार शाम को धोनी ने संन्यास लेने के घोषणा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके की। धोनी के संन्यास लेने के साथ ही क्रिकेट सहित अन्य क्षेत्रों के भी दिग्गजों की प्रतिक्रिया आने लगी है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पुराने दिनों को याद करते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान काफी सराहनीय रहा है। 2011 के विश्व कप को एक साथ जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण रहा। आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं। भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- ओम फिनिशाय नमः। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने लिखा- क्रिकेट की कहानी आपके बिना अधूरी रहेगी।