थाईलैंड को डरा रहा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 745 कोरोना मरीज

कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। कुछ देशों में इसकी दूसरी लहर जारी हैं तो कुछ में स्थिति पहले से ठीक हैं। इस कड़ी में बात थाईलैंड की करें तो स्थिति बिगड़ रही हैं क्योंकि सोमवार को थाईलैंड में 745 नए मरीज मिले जो कि अब तक के एक दिन में आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा हैं। इनमें अधिकांश लोग स्वदेशी हैं। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 745 नए केस में से 729 स्थानीय लोग हैं। इनमें से 577 म्यांमार के शरणार्थी हैं, जो समुत साखों प्रांत में रह रहे हैं। वहां पिछले माह कोरोना फैला है। 16 अन्य नए मरीज क्ववारंटीन सेंटरों में मिले हैं।

थाईलैंड के सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी सीसीएसए के अनुसार संक्रमित मिले म्यांमार के शरणार्थी घनी बसाहट वाले इलाकों में रहे रहे हैं, जहां महामारी तेजी से फैल रही है। इसलिए उनमें महामारी की जोखिम ज्यादा है।

54 राज्यों में असर, 28 में सख्त पाबंदियां

बता दें कि थाईलैंड के 54 प्रांतों में कोविड संक्रमण फैला है। इनमें से 28 में सोमवार से अधिकतम पाबंदियां लगा दी गई हैं। देश में अब तक कुल 8439 कोविड मरीज मिले हैं। इनमें से 6379 घरेलू संक्रमण के शिकार हैं। 2060 लोग विदेश से लौटे हैं। अब तक 4352 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से घर भेज दिए गए हैं, जबकि 4022 का इलाज चल रहा है।