जयपुर : चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा टेंट हाउस कारोबारी, मां की चेन छिनने के बाद खुद करने लगा वही काम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस चेन स्नेचिंग करने वालों के खिलाफ लगातार सक्रिय हैं। बीते दिन सुबह-सुबह ही पुलिस ने 55 जगहों पर दबिश देते हुए 40 संदिग्धों को पकड़ा था। इस बीच पुलिस के हथ्ते एक टेंट हाउस व्यवसायी चढ़ा हैं जो सात साल से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा हैं। आरोपी की पहचान विमल कुमार के रूप में हुई है जो अपने मां के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद से ही इस काम में लग गया। पुलिस के मुताबिक वह स्नैचिंग के 13 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि वह इससे ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया होगा।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब सात साल पहले कुछ बदमाशों ने उसकी मां की सोने की चेन छीन ली थी, उसकी मां ने बदमाशों द्वारा चेन छीनने के बारे में उसे बताया, जिसके बाद विमल कुमार ने भी चेन स्नेचिंग करने करने का प्लान बनाया और उसके बाद से लगातार चेन छीनने की घटना को अंजाम देता रहा। शुक्रवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टेंट कारोबारी की दुकान पर दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा। डीसीपी (क्राइम) अमृता दुहन ने बताया कि उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस गिरोह में शामिल बाकी लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।