कुशीनगर : धर्मस्थल पर मांस फेंकने से पैदा हुआ तनाव, छावनी बना गांव, तैनात हुई पुलिस

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में एक संवेदनशील मामला सामने आया हैं जहां धर्मस्थल पर मांस फेंकने से गांव में तनाव पैदा हो गया। नाराज ग्रामीण अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित किए जाने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत कराया। गांव के एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। इस बाबत एसओ रामकृष्ण यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। गांव में शांति बनी हुई है, पुलिस फोर्स तैनात है।

थानाक्षेत्र के कोहरगड्डी गांव के एक धर्मस्थल परिसर में शुक्रवार की सुबह मांस पड़ा मिला। इसकी जानकारी होते ही गांव के लोग भड़क गए और धर्मस्थल परिसर में एकत्र हो गए। गांव की मिश्रित आबादी होने के कारण अक्सर तनाव होता रहता है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में दूसरे समुदाय के लोग अवैध रूप से बूचड़खाना (स्लाटर हाउस) चलाते हैं। किसी अराजकतत्व ने मांस को धर्मस्थल परिसर में फेंककर माहौल खराब करने कोशिश की है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसओ आरके यादव लोगों को समझा बुझाकर शांत कराए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में पुलिस तैनात है।