
कर्नाटक के बेलगावी जिले के संतिबस्तवाड़ गांव में एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल से तीन पवित्र ग्रंथों को चोरी कर पास के खेत में जलाए जाने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग प्रार्थना के लिए पहुंचे, तो उन्हें ये ग्रंथ गायब मिले। बाद में खोजबीन करने पर ये जलते हुए खेत में पाए गए।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात अज्ञात आरोपियों ने निर्माणाधीन धार्मिक स्थल में घुसकर ग्रंथों को चुराया और उन्हें जलाने के बाद पास के खेत में फेंक दिया। इस घटना के बाद, विभिन्न समुदायों के नेताओं ने शांति बैठक आयोजित की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
बेलगावी पुलिस आयुक्त, इडा मार्टिन मारबनियांग ने बताया कि घटना के समय धार्मिक स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत की जा रही थी, जिससे घटना की पहचान में कठिनाई आई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
इससे पहले, दिसंबर 2023 में कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भी धार्मिक ग्रंथों को जलाए जाने की घटना सामने आई थी, जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया था और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी।
कर्नाटक में धार्मिक ग्रंथों को जलाए जाने की घटनाएं दुर्लभ नहीं हैं। 2021 में भी कोलार जिले के श्रीनिवासपुर में कुछ धार्मिक ग्रंथों को जलाए जाने की घटना सामने आई थी, जिससे राज्य में धार्मिक तनाव बढ़ गया था।
पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए प्रयासरत है। स्थानीय समुदायों ने शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।