पटाखे बेचने वाले दुकानदार से विस्फोटक खरीदता था दिल्ली में पकड़ा गया ISIS आतंकी अबू यूसुफ, पूछताछ जारी

दिल्ली में पकड़ा गया ISIS आतंकी अबू यूसुफ यूपी के बलरामपुर का निवासी हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके तबाही के मंसूबे थे जो कि पूरे नहीं हो पाए। आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि बेटे ने बाप-दादाओं की कमाई इज्जत मिट्टी में मिला दी। अबू यूसुफ पटाखे बेचने वाले दुकानदार से विस्फोटक खरीदता था और पुलिस द्वारा दुकानदार से पूछताछ भी की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा लगातार इसकी जांच की जा रही है। आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ के घर से करीब दस किलो विस्फोटक, आत्मघाती हमले के लिए तैयार की गई जैकेट और बम बनाने का सामान बरामद किया है। उससे अब तक करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हो चुका है। उसने विस्फोटक व अन्य सामान यूपी में उतरौला व आसपास से ही खरीदा था। आरोपी के घर से आईएसआईएस का झंडा भी मिला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार रात उसके घर में तलाशी ली और 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अबू यूसुफ यूपी में बलरामपुर के उतरौला के गांधी नगर में पटाखे की दुकान चलाने वाले मो। मुबीन से पटाखे खरीदता था। वह 16 से 17 बार में मुबीन की दुकान पर गया। वह मुबीन से पटाखे खरीदता था और उनमें से विस्फोटक निकाल लेता था। इस तरह उसने ढाई से तीन वर्ष में 10 से 12 किलो विस्फोटक इकट्ठा कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने मो। मुबीन से करीब ढाई घंटे पूछताछ की है।

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों ने अनुसार अबू युसुफ ने मानव बम में इस्तेमाल होने वाली जैकेट पिछली सर्दियों में खरीदी थी। उसने बम बनाने का ज्यादातर समान अपने गांव के आस-पास से ही खरीदता था। दिल्ली पुलिस ने मो। मोबिन के अलावा कई अबू युसूफ के संपर्क में आने वाले करीब दस से ज्यादा लोगों से पूरी रात पूछताछ की थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि अबू यूसुफ के घर से नौ से दस किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। उसने विस्फोटक को चार अलग-अलग पॉलिथीन में रखा हुआ था। इसके अलावा एक भूरे रंग की और एक नीले रंग की जैकेट बरामद की है। इनका इस्तेमाल फिदायीन हमले के वक्त किया जाता है।

जैकेट से निकाले गए प्रत्येक विस्फोटक को पारदर्शी टेप से लपेटा हुआ था। इसमें विस्फोटक और कार्ड बोर्ड शीटर होती हैं, जिन्हें बॉल बेयरिंग व बिजलों के तारों से चिपकाया जाता है। तीन किलो विस्फोटक रखने वाली एक चमड़े की बेल्ट, पारदर्शी टेप के साथ लिपटे विस्फोटक और बिजली के तारों से युक्त तीन बेलनाकार धातु के बक्से, बॉल बेयरिंग चिपकाए जाने वाले दो बेलनाकार धातु के बक्से, एक लकड़ी का टूटा बॉक्स, आईएसआईएस का झंडा, अलग-अलग तरीके की 30 बॉल बेयरिंग, एक पैकेट, जिसमें 12 छोटे बॉक्स थे, जिनमें बॉल बेयरिंग को रखा जाता है, चार वोल्ट की दो लिथियम बैटरी, नौ वोल्ट की लिथियम बैटरी, धातु के दो बेलनाकार बक्से, एक एम्पीयर मीटर, दो लोहे के ब्लेड, एक तार कटर, दो मोबाइल चार्जर, बिजली के तारों से जुड़ी टेबल अलार्म घड़ी बरामद की गई है।