तेलंगाना: महिला को बस में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने बच्चे को जन्म देने में की मदद

हैदराबाद। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की एक बस कंडक्टर ने सोमवार की सुबह एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बस में ही बच्चे को जन्म देने में मदद की। संध्या नाम की महिला अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए महबूबनगर जिले के वानापर्थी जा रही थी। जैसे ही बस नचहल्ली के पास पहुंची, उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

महिला कंडक्टर जी भारती ने जब संध्या को दर्द में देखा तो उन्होंने नचहल्ली के पास बस रोक दी। बस में मौजूद एक नर्स की मदद से भारती ने एक स्वस्थ बच्ची के जन्म में सहायता की।

मां और बच्चे दोनों को एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बताया गया कि उनकी हालत अच्छी है।

टीजीएसआरटीसी के अधिकारियों ने भारती की त्वरित सोच और कार्यों की प्रशंसा की।