तेल के बढ़ते दामों में मामूली कटौती से खफा इस शख्स ने पीएम फंड में दान किए 9 पैसे

तेल के दामों भारी बढ़ोतरी के बाद मामूली कटौती से नाराज तेलंगाना के सिरसिला जिले के 38 वर्षीय चंदू गौड़ ने बुधवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में नौ पैसे दान किए। गौड़ ने उस वक्त अधिकारियों को चौंका दिया जब उन्होंने शिकायत दिवस की बैठक में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए नौ पैसे दान किए।

गौड़ ने अधिकारियों से कहा कि 16 दिनों तक पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के बाद तेल के दामों में नौ पैसे की कमी की गई इसलिए मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में इतनी ही राशि दान करने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि 83 रुपये प्रति लीटर से घटाकर पेट्रोल के दाम 82.91 पैसे किए गए। दरअसल 16 दिनों तक तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद 30 मई को पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दामों में एक पैसे की कटौती की गई थी। जिसके बाद आम जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया।