100 से ज्यादा उपद्रवियों ने घर में घुसकर किया युवती का अपहरण, सामने आया गुंडागर्दी का वीडियो

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से हैरान कर देने वाला कर देने वाली घटना सामने आई है। राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले आदिबटला थाने के मन्नेगुड़ा में 24 वर्षीय एक महिला का उसके घर से अपहरण कर लिया गया। उसके माता-पिता ने आरोप लगाया कि लगभग 100 युवक उनके घर में घुस आए, उनकी बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए और घर में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर पिता को भी लाठी-डंडों से पीटा। महिला पेशे से डॉक्टर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं। राचकोंडा पुलिस ने घंटे भर के ऑपरेशन के बाद पीड़ित महिला को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने पुष्टि की कि यह विशुद्ध रूप से अपहरण का मामला था।

राचकोंडा पुलिस के मुताबिक पीड़िता का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया। यह एक पूर्व नियोजित वारदात थी। पीड़ित महिला सदमे में है और कुछ भी नहीं बोल पा रही है। मुख्य आरोपी नवीन रेड्डी अभी फरार है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि गुंडे उसे उसके बेडरूम से खींचकर ले गए और कार में बिठाया।

राचकोंडा के एडिशनल सीपी सुधीर बाबू ने कहा,'घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। हम मामले की तह में जाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह बहुत गंभीर अपराध है। हम मामले में आईपीसी की धारा 307 जोड़ रहे हैं।' पीड़ित परिवार ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी नवीन रेड्डी धमकी दे चुका था। उन्होंने उसके खिलाफ पहले आदिबटला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना से मन्नेगुड़ा में तनाव है।