नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, पहले का गठबंधन छोड़कर नया गठबंधन बनाएंगे। नीतीश के INDIA गठबंधन छोड़कर NDA में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से डरे हुए हैं, इससे ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक नाटक रचा गया।
नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस ने जेडीयू अध्यक्ष की तुलना ‘गिरगिट’ से की। पार्टी ने कहा कि राज्य की जनता उनके विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी। वहीं, बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, “बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, जो आया राम गया राम’ हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा पहले से थी नीतीश के इस्तीफे की जानकारीकांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दी थी, आज वह सच हो गया। खड़गे ने कहा, “पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश कुमार जा रहे हैं। अगर वह रुकना चाहते तो रुक जाते लेकिन वह जाना चाहते हैं। ये बात हमें पहले से ही पता थी लेकिन इंडिया अलायंस को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा।”
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा, “नीतीश कुमार ने अभी तक हुई INDIA गठबंधन की तीनों मीटिंग में बड़ा योगदान दिया है, ऐसे में हम मानकर चल रहे थे कि वे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ेंगे। हम अब भी ये चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन देश में मजबूत हो।”
कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती- JDUवहीं, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी। 19 दिसंबर को हुई बैठक में साजिश के तहत इंडिया गठबंधन का नेतृत्व हासिल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित था। इससे पहले मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिना किसी पीएम चेहरे के गठबंधन काम करेगा। जिसके बाद एक साजिश के तहत, ममता बनर्जी को खड़गे का नाम पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने के लिए मजबूर किया गया।”
JDU नेता ने कहा कि बाकी सभी पार्टियों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी पहचान बनाई है। कांग्रेस सीट बंटवारे को खींचती रही, हम कहते रहे कि सीट बंटवारा तुरंत होना चाहिए। INDIA गठबंधन के पास भाजपा के खिलाफ लड़ने की योजना नहीं थी।