बिहार : ठगी का शिकार हुए लालू के बेटे तेज प्रताप, उनकी कंपनी का कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार

बिहार में आरजेडी पार्टी से विधायक तेज प्रताप यादव के साथ ठगी का मामला सामने आया हैं जहां उन्हीं की अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। कर्मचारी ने धोखाधड़ी से 71 हजार रुपये अपने खाते में मंगवा लिए। जिसके खिलाफ तहरीर देते हुए तेज प्रताप यादव ने एसके पुरी थाने में शिकायत देते हुए कारवाई की मांग की।

रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने जुलाई में अपने पिता लालू प्रसाद यादव व मां राबड़ी देवी के नाम से एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती कंपनी शुरू की थी। इस कंपनी में मार्केटिंग का काम देखने वाले आशीष रंजन ने अपने खाते में 71 हजार रुपये मंगवाए। आरोप है कि यह रकम कंपनी के खाते में जानी थी, लेकिन आशीष रंजन ने धोखाधड़ी से इस रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवाया। मामला सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव ने आशीष रंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी में बनने वाली अरगबत्ती पूरी तरह से कैमिकल फ्री होती है और इसे मंदिर के बाहर फेंके जाने वाले फूलों से बनाया जाता है।