टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपने किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराएगा। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर 2022 से 24 नवंबर 2023 के लिए खुला था। अब बारी आईपीओ अलॉटमेंट की है, जो आज यानी 28 नवंबर को हो सकता है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया था। 20 साल बाद आए टाटा के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस दिया था और अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि 1994 में स्थापित, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक अग्रणी वैश्विक इंजीनियरिंग सेवा कंपनी है। वे उत्पाद विकास और डिजिटल समाधान प्रदान करते हैं। इसमें टर्नकी समाधान से लेकर वैश्विक मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) और उनके टियर-1 आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अंतिम ग्राहकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने वाले उत्पादों के विकास में सहायता करके उनके लिए मूल्य बनाने की आकांक्षा रखती है। ऑटोमोटिव उद्योग में अपनी गहरी डोमेन विशेषज्ञता के साथ, उन्होंने एयरोस्पेस और परिवहन और भारी निर्माण मशीनरी जैसे निकटवर्ती उद्योगों में भी ग्राहकों की सेवा करने के लिए उच्च विशेषज्ञता हासिल की है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का परिचालन विश्व स्तर पर फैला हुआ है। वे वास्तविक समय में सहयोग करने और जटिल इंजीनियरिंग समस्याओं को हल करने के लिए विभिन्न कौशल सेटों के साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों से विविध टीमों को एक साथ लाते हैं।
70 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ है आईपीओटाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रेस्पोंस मिला था। खुलने के महज 1 घंटे के भीतर ही इसे फुल सब्सक्रिप्शन मिल गया थी और इसकी क्लोजिंग तक यानी 3 दिन में इसे 69.43 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था। 24 नवंबर 2023 को बंद होने तक टाटा टेक के आईपीओ के लिए 73.5 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इस कैटेगरी में बंपर सब्सक्रिप्शनटाटा टेक आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा बोलियां QIB कैटेगरी में मिली, जिसे करीब 203.41 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इसके बाद NII कैटेगरी में कंपनी को 62.11 गुना अधिक, तो वहीं रिटेलऔर एंप्लॉयी कैटेगरी में Tata Tech को क्रमश: 29.19 गुना, 16.50 गुना और 3.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। टाटा टेक ने निर्गम में प्रति शेयर जो 500 रुपये मूल्य तय किया गया है, उससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 20,283 करोड़ रुपये होता है।
5 दिसंबर 2023 को लिस्टिंग अब बात करें आईपीओ क्लोज होने के बाद के प्रोसेस की, तो बता दें कंपनी ने वैसे तो इसके अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 30 नवंबर तय की है, लेकिन 1 नवंबर 2023 से लागू हुए T+1 सिस्टम के तहत माना जा रहा है कि कंपनी आज 28 नवंबर को ही अलॉटमेंट फाइनलाइज कर सकती है। कंपनी द्वारा जारी डिटेल्स के मुताबिक, निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 4 दिसंबर को क्रेडिट होंगे और इसकी BSE-NSE पर लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 को हो सकती है।
ऐसे चेक करें अलॉट हुआ या नहीं- सबसे पहले बीएसई (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज खुलने पर इक्विटी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब नया पेज खुलने के बाद अपने इश्यू का चयन करें।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन डिटेल एंटर करें।
- इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर दें।