तिरुवन्नामलाई। सोमवार देर रात तिरुवन्नामलाई में अंधानूर बाईपास के पास एक कार और सरकारी बस के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। एक टाटा सूमो, जिसमें 10 लोग सवार थे, तिरुवन्नामलाई से बेंगलुरु जा रही थी, तभी सेंगम के पास एक सरकारी बस से उसकी टक्कर हो गई।
कार में सवार छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बस में सवार करीब 10 यात्रियों को भी चोटें आईं। सभी घायलों को सेनगाम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सेंगम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जांच जारी है।