भरतपुर : बाइक को पीछे से टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल, मृतक के है 6 माह की मासूम बेटी

सड़क हादसे कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। ऐसा ही सड़क हादसा भरतपुर-मथुरा रोड स्थित ऑयल डिपो के निकट हुआ जिसमें एक टैंकर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हैं। रविवार रात्रि करीब 9 बजे अपने ढाबा से गांव तमरोली लौट रहे बाइक सवार युवकों को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें तमरोली निवासी 27 वर्षीय अनूप उर्फ भूरा पुत्र ज्ञासीराम एवं उसका साथी 29 वर्षीय नरेश सिंह पुत्र मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हुए।

अनूप ने उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय दौसा के निकट दम तोड़ दिया। वहीं नरेश सिंह को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे भी उसे जयपुर रैफर कर दिया। तमरोली निवासी रौतान सिंह पुत्र खजान सिंह ने टैंकर चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाकर चचेरे भाई अनूप उर्फ भूरा की मौत कर दिए जाने तथा नरेश सिंह के घायल कर दिए जाने का मामला थाना उद्योग नगर पुलिस में दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार मृतक अनूप उर्फ भूरा की महज तीन साल पूर्व ही शादी हुई थी, उसके 6 माह की मासूम बेटी भी है। वह मथुरा रोड पर ढाबा चलाता था, रविवार की रात्रि को वह अपने ढाबा से काम करके लौट ही रहा था कि ट्रक ने पीछे से टक्कर मारक उन्हें घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद परिजन उसे जयपुर ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में दौसा के निकट दम तोड़ दिया।

घायल के उपचार के लिए कॉल पर नहीं आया सर्जन

भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज्ञानू जघीना का कहना है कि रविवार की रात्रि को गंभीर हालत में नरेश सिंह तमरोली को आरबीएम अस्पताल में पहुंचाया, जहां नाइट ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सर्जन को कॅाल पर बुलाने के लिए लिखा, हम लोगों ने सर्जन डॉ। रामवीर सिंह चौधरी को कॅाल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया। हम उन्हें उनके घर लेने गए, लेकिन उनसे मुलाकात ही नहीं हो पाई। घर पर चिकित्सक के यहां कोई निकला ही नहीं। उसके बाद रात्रि को एक बजे सर्जन डॉ। राकेश डागुर के लेकर चैकअप कराया।