कोल्ड ड्रिंक पीने से 13 साल की बच्ची की हुई मौत, पोस्टमार्टम में सामने आई बात

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) में एक 13 साल की बच्ची की मौत कोल्ड ड्रिंक पीने से हो गई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बच्ची को पहले उलटी हुई उसके बाद उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके रेस्पिरेटरी सिस्टम में कोल्ड ड्रिंक चली गई थी, जिसके बाद दम घुटने से मासूम की मौत हो गई।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की मौत होने के बाद फूट सेफ्टी के अधिकारियों ने बुधवार को शोलावरम में कोल्ड ड्रिंक की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्ची का नाम धारणी था। उसे अस्थमा की बीमारी थी। डॉक्टर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मना किया था।

बता दें कि धारणी ने घर के पास एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी और वहीं पीने लगी। इसे देखते ही उसकी बड़ी बहन अश्विनी ने उसके हाथ से कोल्ड ड्रिंक छीन ली और घर चलने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद जब अश्विनी घर के बाहर चली गई तो धारिणी ने बाकी बची कोल्ड ड्रिंक भी पी ली। फिर धारिणी को उल्टी होने लगी। इसके बाद वह वहीं जमीन पर गिर गई। इसके बाद तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

घटना के बाद शास्त्री नगर पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है। वहीं फूड सेफ्टी के अधिकारियों ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से कोल्ड ड्रिंक की 540 बोतलों जब्त की है। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।