तमिलनाडु में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा सख्‍ती से पालन

तमिलनाडु में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल रहे है। तमिलनाडु सरकार ने इसके लिए कोरोना गाइडलाइन भी जारी की है। गाइडलाइन में अनुसार, स्‍कूलों और छात्रों को कोरोना संबंधी नियमों का भी कड़ाई का पालन करना होगा। स्‍कूलों को परिसर में स्‍वच्‍छता संबंधी विशेष उपाय करने होंगे। साथ ही छात्रों को छह फीट की दूरी के नियम का कड़ाई का पालन होगा। बुधवार को जारी एसओपी के अनुसार, सभी छात्रों और शिक्षकों की एक सप्ताह के भीतर मेडिकल टीमों द्वारा जांच की जाएगी और कोरोना के लक्षण वाले छात्रों या कर्मचारियों को स्कूल परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार ने यह भी कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पानी के साथ ही सैनिटाइज़र या साबुन उपलब्ध कराया जाए।

सरकार ने कहा कि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी, मल्टीविटामिन टैबलेट और अन्य इम्युनो-बूस्टर दिए जाएंगे। यह भी कहा गया कि पात्र आयु वर्ग के छात्रों के साथ-साथ स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए तीन सप्ताह का ब्रिज कोर्स तैयार किया है। तमिलनाडु स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने तीन सप्ताह के ब्रिज कोर्स के लिए पाठ्यक्रम और सामग्री तैयार की है। ब्रिज कोर्स के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार करने वाली टीम का हिस्सा रहे एससीईआरटी के एक सीनियर शिक्षाविद ने बताया कि नौवीं कक्षा के पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में बुनियादी अवधारणाएं होंगी जो छात्रों ने 6ठी से 8वीं कक्षा में सीखी हैं।