भारत-पाक बॉर्डर पर तस्कर के साथ सीन रीक्रिएट करने गई थी SOG, झाड़ियों में दबी मिली 35 करोड़ की हेरोइन

राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां SOG ने फरवरी 2021 में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। इस हेरोइन तस्करी में SOG ने पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। SOG भारत-पाक बॉर्डर पर तस्कर के साथ सीन रीक्रिएट करने गई थी और इस दौरान उन्हें झाड़ियों में 35 करोड़ की हेरोइन मिली। तारबंदी के पास खेत में एक कट्टा मिला। टीम की नजर उस पर पड़ी और खोला तो 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन थी। हेरोइन कौन यहां लाया, इसकी जांच की जा रही है। पहले झाड़ियां हरी-भरी थी, इसी वजह से कट्‌टा नजर नहीं आया। अब झाड़ियां सूख गई तो मौका तस्दीक के दौरान अचानक कट्‌टा दिखा है। तस्कर कमलजीत बोला- ये मेरी खेप नहीं है, मेरे तो 20 पैकेट आने थे, ये 14 हैं। पकड़ी गई हेरोइन करीब 4-5 माह पुरानी लग रही है। अब सवाल ये है कि अब ये हेरोइन खेप किसकी है और किसको डिलीवर होनी थी।

दरअसल, फरवरी 2021 में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। इस हेरोइन तस्करी में SOG ने पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। एसओजी एएसपी कमल सिंह, गडरा रोड पुलिस और बीएसएफ जवान रविवार को पंजाब के तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए पांचला सरहद में तारबंदी के पास के धोरों में ले गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में एक कट्टा दिखाई दिया। जब कट्टे को खोला गया तो उसमें 14।740 किलो हेरोइन थी।एसओजी ने हेरोइन को जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि हेरोइन की खेप कई माह पुरानी है।

एसओजी ने भारत-पाक बॉर्डर पर बाड़मेर में 7 जुलाई 2021 को 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी। हेरोइन तस्कर देरावर सिंह समेत 4 को गिरफ्तार किया था। इसके 3 दिन बाद 10 जुलाई को एसओजी ने इस इलाके में बाइक पर रैकी करने आए पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। एसओजी ने उसके खिलाफ बॉर्डर पर हेरोइन की खेप ले जाने के लिए रैकी का मामला दर्ज किया था।