मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद अब उसकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बेड़ियों में जकड़ा हुआ नजर आ रहा है। यह तस्वीर उस वक्त की है जब अमेरिकी मार्शल ने राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA के हवाले किया। राणा को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। वह डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है और 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने का मुख्य आरोपी है। गुरुवार देर रात उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां बंद कमरे में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया, हालांकि जांच एजेंसी ने 20 दिन की रिमांड की मांग की थी। NIA मुख्यालय में होगी पूछताछ
राणा से अब NIA द्वारा 17 साल पुराने केस को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। एजेंसी उसकी भूमिका, आतंकियों को सपोर्ट, और भारत में की गई रेकी जैसी गतिविधियों की जांच करेगी। 11 नवंबर 2009 को दर्ज इस केस के तहत NIA उसकी गतिविधियों की परत-दर-परत छानबीन करेगी। तहव्वुर को अमेरिका से कैदी की ड्रेस में स्पेशल विमान से भारत लाया गया था। पालम एयरपोर्ट पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई और गिरफ्तारी प्रक्रिया पूरी की गई। बता दें कि 26/11 के हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।