भारत-पाक सेना ने बॉर्डर पर मनाई ईद, मुबारकबाद देते हुए LOC पर किया मिठाई का आदान प्रदान

आज बकरीद का त्यौहार हैं जो कि भारत की तरह ही पकिस्तान में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इसका एक नजारा बुधवार को LOC बॉर्डर पर भी देखा गया जहां भारत-पाक सेना ने मुबारकबाद देते हुए मिठाई का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर संबंधित सैन्याधिकारियों ने जंगबंदी को मजबूत बनाने और सरहद पर अमन को कायम रखने में एक दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।

बकरीद के मौके पर मस्जिद प्रबंधनों की तरफ से की गई है विशेष तैयारी

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कारण पूरे श्रीनगर में ईद का त्योहार केवल सीमित सभाओं में ही मनाया गया। श्रीनगर में मस्जिद के एक कर्मचारी का कहना है कि सरकार के नियमों के अनुसार, बड़ी मस्जिदें बंद हैं। केवल छोटे समुदायों की मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। कोविड के कारण इस बार ईदगाहों में ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई, वहीं मस्जिदों में भी सीमित संख्या (25) में लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई है। शहर के खटीका तालाब स्थित जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज सुबह साढ़े आठ बजे पढ़ी गई। मस्जिद प्रबंधन की ओर से इसके लिए विशेष तैयारी की गई। खटीका तालाब जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि मस्जिद में कोविड एसओपी का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है।