मध्यप्रदेश : दर्दनाक हादसे में गई चार लोगों की जान, ट्रक से भिड़ी 14 लोगों से भरी SUV

मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। एसयूपी में कुल 14 लोग सवार थे। ये लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम स्नान के लिए गए थे और वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

यह हादसा शनिवार, 25 सितंबर तड़के एनएच-30 पर किटवारिया बाईपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि एसयूवी में ड्राइवर समेत कुल 14 लोग सवार थे। गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर हुई। चोरहाता पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी ज्यादा थी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 13 वर्षीय बच्ची और 14 साल के लड़के समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जांच में सामने आया कि पीड़ित पक्ष मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का रहने वाला है।