सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बताया, आखिर क्यों CBI को नहीं मिल रहे सुशांत के 'मर्डर' के सबूत?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के तार लगातार ड्रग माफियाओं से जुड़ते चले जा रहे हैं। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक इस मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। उधर सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली से भी लगातार पूछताछ जारी है। उधर, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले पर अक्सर अपना पक्ष रखने वाले राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। स्वामी का ये ट्वीट काफी ज्यादा रीट्वीट किया जा रहा है और फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे पहला मकसद साफ है। वह बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर था और इतना टैलेंटेड था कि बॉलीवुड द्वारा उसे नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था। क्योंकि वो उससे कंपीट नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उसे इस खेल से ही बाहर कर दिया था। बाकी जो कुछ है वो बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है।'

स्वामी ने लिखा, 'हत्या का दूसरा कारण मैं आपको बाद में बताऊंगा। ये थोड़ा राजनैतिक है लेकिन इसके लिए मुझे और ज्यादा रिसर्च करनी होगी।'

आपको बता दे, सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं अब उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कुछ और ही बात कही है। उन्होंने सुशांत की आत्महत्या की वजह को लेकर कयास लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केके सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि सुशांत की मौत आत्महत्या ही हो सकती है।

सुशांत की मौत को लेकर किसी से शिकायत नहीं है

सुशांत के पिता केके सिंह का बीते दिनों एक वीडयो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो केके सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कुछ और ही कहा है।

इस रिपोर्ट की मानें तो केके सिंह ने अपने बयान में कहा- ‘मैं नहीं जानता कि मेरे बेटे ने सुसाइड क्यों किया। उसने कभी किसी तरह के तनाव या डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की। मुझे सुशांत की मौत को लेकर किसी से शिकायत नहीं है, न ही संदेह है। मुझे लगता है कि सुशांत ने उदासी के कारण आत्महत्या की।'

उन्होंने कहा- ‘बीते साल 13 मई को मैं उससे मिला था, जब वो मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पटना आया था। वो 16 मई को वापस मुंबई चला गया। मैं सुशांत से व्हाट्सऐप पर बात करता रहता था। मैं उसे ज्यादा फोन नहीं करता था क्योंकि वो हमेशा बिजी रहता था’। उन्होंने बताया कि 14 जून 2020 को उन्हें टीवी के जरिए ये खबर मिली सुशांत ने अपने फ्लैट में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ये सुनकर उन्हें चक्कर आया और वो बेहोश हो गए।