NCB के सामने रोने लगीं रिया चक्रवर्ती, पूछताछ के दौरान कबूला - मंगवायी थी ड्रग्स

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) को ढाई माह से अधिक का समय हो चुका है। इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को ड्रग्स मामले में सोमवार को फिर एनसीबी ऑफिस में पेश होना है। पहले दिन की पूछताछ में रिया ने कई अहम खुलासे किए, लेकिन एनसीबी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे तक पूछताछ हुई। जैसे ही उन्हें भाई शोविक के सामने बिठाकर पूछताछ शुरू की गई, तो वो रोने लगीं। जिसके बाद अधिकारियों को एक्ट्रेस से अकेले में पूछताछ करना पड़ा। रविवार को एनसीबी रिया चक्रवर्ती से करीब 60 से 70 सवाल पूछे। जिसमें रिया ने बामुश्किल 15 सवालों के जवाब दिए। इस दौरान रिया ने कबूल किया कि उन्होंने दीपेश से मार्च 2020 अप्रैल 2020 तक ड्रग्स मंगवायी थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। रिया से जब मिरांडा का आमना-सामना कराया गया, तो उनसे पूछा गया कि मिरांडा के मुताबिक आप ड्रग्स लेती हैं। इस पर रिया ने कहा- 'मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया। मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं।' रिया ने कबूल किया कि वो ड्रग्स डीलर अब्दुल बासित से 5 बार मिली हैं। एक बार शूटिंग सेट पर भी मुलाकात हुई थी।

सुशांत के फार्म हाउस में होती थी ड्रग्स पार्टी

रिया चक्रवर्ती ने पुचताश के दौरान सुशांत सिंह के फार्म हाउस में हुईं पार्टियों के बारे में भी बताया, जिसमें एक बड़े नाम का जिक्र NCB के सामने किया है। रिया के मुताबिक, सुशांत के फार्म हाउस में अक्सर पार्टी होती थी, जहां ड्रग्स भी आता था। रिया ने बताया कि बॉलीवुड से सुशांत के कुछ दोस्त और कुछ छोटे कलाकार भी इस पार्टी में आते थे और ड्रग्स लेते थे। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर भी रिया ने काफी जानकारी NCB के साथ शेयर की हैं।

आपको बता दे, सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी ने SIT का गठन किया है। वहीं इस मामले में रिया से पूछताछ जारी है। जैद, शोविक, मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया गया। तीनों से रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

सुशांत की बहन का भाई से वादा

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर भाई को न्याय दिलाने का वादा किया है। उन्होंने लिखा- हमने एक दूसरे को प्रॉमिस किया था कि हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा करेंगे। लेकिन मैं फेल हो गई भाई। मैं फेल हो गई। लेकिन आज मैं और पूरा देश एक और वादा तुमसे करता है कि हम सच्चाई का पता लगाकर रहेंगे, हम आपको न्याय दिलाकर रहेंगे। मैं अपने भाई को जानती थी, वो एक जिंदादिल और खुशियों से भरा इंसान था।