नया मोड़ / सुशांत के पिता ने रिया और श्रुति को बेटे से बात कराने के लिए किया था वॉट्सऐप मैसेज, दोनों ने पढ़ा लेकिन जवाब नहीं दिया

सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है। सोमवार को ईडी ने रिया समेत उनके भाई और पिता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। आज इस केस में अहम सुनवाई होनी है। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ। सुशांत के पिता केके सिंह के मुताबिक, उन्होंने रिया चक्रवर्ती और सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी को बेटे से बात कराने की गुजारिश करते हुए मैसेज किए थे। दोनों ने ही इनका जवाब नहीं दिया। केके सिंह ने रिया को यह मैसेज 29 नवंबर 2019 को किया था। सिंह ने इन वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट जारी किए हैं।

केके सिंह ने रिया को किए मैसेज में लिखा था- जब तुम जान गई हो कि मैं सुशांत का पापा हूं, तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसकी देखभाल और इलाज करवा रही हो, तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।

29 नवंबर 2019 को ही केके सिंह ने श्रुति मोदी को भी मैसेज किया था। इसमें लिखा था- 'मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई आना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।'

सीबीआई टीम सोमवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची। यहां सुशांत की बहन प्रियंका रहती हैं। अभिनेता के पिता और छोटी बहन मीतू भी फिलहाल यहीं हैं। एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने 2 घंटे तक परिवार के बयान दर्ज किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- सुशांत की बहन ने सीबीआई टीम से कहा कि मामले की जांच मर्डर एंगल से होनी चाहिए।

बता दे, सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर आज फैसला करेगी। इससे ये साफ हो जाएगा कि सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दाखिल जवाबों पर फैसला सुनाएगी। रिया चक्रवर्ती आज होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सीबीआई जांच की सहमति दे सकती हैं। सीबीआई जांच पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसका क्षेत्राधिकार मुंबई की अदालत होना चाहिए पटना की नहीं। हालांकि वो सुप्रीम कोर्ट से संरक्षण की मांग भी करेंगी। खबर है कि रिया मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की मांग कर सकती हैं। रिया के मुताबिक, मीडिया ने उन्हें पहले ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया है।

सुशांत की बहन से ईडी की पूछताछ

सुशांत सिंह केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए उनकी बहन मीतू सिंह ईडी ऑफिस पहुंच चुकी हैं। एजेंसी मीतू का बयान दर्ज करेगी। बता दें, मीतू सुशांत सिंह के परिवार की पहली सदस्य हैं जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी को पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी ने बताया कि जबसे रिया सुशांत की जिंदगी में आई थीं वे ही एक्टर की जगह फैसले लेती थीं। रिया सुशांत के फाइनेंसियल और प्रोजेक्ट फ्रंट पर भी फैसले लेती थीं। श्रुति फरवरी 2020 के बाद से सुशांत के संपर्क में नहीं थीं।

बता दे, ईडी ने रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत के फोन जब्त कर लिए हैं। ईडी उनके फोन से पिछले 1 साल के डाटा की जांच करेगी। अगर इस दौरान कुछ भी फोन से डिलीट हुआ होगा तो ईडी उसे रीट्राइव करने की कोशिश करेगी।

अब तक का घटनाक्रम

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। सुशांत के पिता इस जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने बिहार में एफआईआर दर्ज कराई। बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंचीं। उसे मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिला। इस बीच बिहार सरकार की सिफारिश पर मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से अलग जांच कर रहा है।