रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर उनके पिता ने लगाईं भारतीय सैनिकों से मदद की गुहार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी की गई थी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आज भायखला जेल शिफ्ट किया गया हैं। इसको लेकर अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुद को एक मजबूर पिता बताया और भारतीय सैनिकों से मदद की गुहार लगाईं हैं। इंद्रजीत चक्रवर्ती भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपने सेना के दोस्तों को मदद मांगते हुए ट्वीट में लिखा, 'मेरे प्यारे सेना के दोस्तों, मैंने आपसे कभी मदद की गुहार नहीं लगाई, लेकिन आज मैं एक मजबूर पिता हूं। मैं आज आप लोगों के समर्थन की मांग कर रहा हूं।' सोशल मीडिया पर इंद्रजीत चक्रवर्ती का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। रिया चक्रवर्ती के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दे, एनसीबी ने जो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए न्यायिक हिरासत मांगी है उसका आधार रिया, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सांवत, सैम्युअल मिरांडा का बयान है। एनसीबी का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआती जांच है। ऐसे में इस वक्त आरोपियों के बयान पर ही काम होगा। इसमें कुछ गलत नहीं है। बयान में चारों लोगों ने सुशांत के शामिल होने की बात कही है।

वहीं, NCB ने कोर्ट को रिया की रिमांड कॉपी भी सौंपी। इसमें कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि रिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह ड्रग लिया करती थी। शोविक चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ड्रग्स की डिलीवरी में साथ दिया करता था और हर डिलीवरी और उसकी पेमेंट की जानकारी रिया को होती थी।

NCB ने रिमांड कॉपी में लिखा है कि इन सभी को आमने-सामने बिठाने के बाद जो पूछताछ की गई उसके बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है। यानि रिया की गिरफ्तारी की सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करने और उसके लिए पैसे देने के मामले में हुई है। जहां तक ड्रग लेने की बात है तो इस बात का जिक्र पूरी रिमांड कॉपी में NCB ने नहीं किया है।