सुशांत केस / एक्शन में NCB, एक और ड्रग पेडलर को लिया हिरासत में

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है। NCB ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर से एनसीबी की पूछताछ जारी है। ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है। इसके साथ ही एनसीबी ने कल जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है। जैद ने ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का नाम लिया था। सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई के रिश्ते ड्रग तस्करों से जुड़ते दिख रहे हैं। सुशांत ड्रग्स केस में ऋषभ ठक्कर नाम के एक शख्स का जिक्र सामने आया है। ऋषभ से ड्रग्स के बारे में रिया की व्हाट्सएप चैट भी होती थी। ऋषभ से ईडी ने कल 8 घंटे पूछताछ की। ऋषभ बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं। इसके अलावा एनसीबी ने कल रात एक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने शोविक से जान पहचान की बात कबूली है। तस्कर ने खुलासा किया है कि रिया का भाई शोविक उससे ड्रग लेता था।

रिया और उसकी फैमिली पर CBI और ED का शिकंजा

इस बीच सीबीआई और ईडी की पूछताछ में लगातार रिया चक्रवर्ती और उसकी फैमिली पर शिकंजा कसता जा रहा है। रिया के माता-पिता से सीबीआई आज दूसरे दिन भी पूछताछ करेगी। कल सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती से करीब 8 घंटे तक सवाल जवाब किए।

सीबीआई का पूरा फोकस रिया चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के रिश्ते के साथ सुशांत के पैसों को लेकर हेरफेर पर था। इसके अलावा रिया के भाई शोविक से ड्रग्स तस्कर के तार जुड़ रहे हैं। एनसीबी ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसने ये खुलासा किया कि रिया का भाई शोविक उससे ड्रग लेता था। वहीं रिया से चार दिन में अबतक 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है।