सुशांत केस / ड्रग्स पेडलर्स के ठिकाने पर NCB की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार आरोपियों के बयानों के आधार पर मुंबई और गोवा में 5 जगहों पर छापेमारी की है। एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं। साथ ही 7 ड्रग्स पेडलरों को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक का नाम अंधेरी वेस्ट निवासी करमजीत उर्फ केजे है। यह शोविक का स्कूल फ्रेंड बताया जा रहा है। करमजीत की गिनती मुंबई के बड़े ड्रग पेडलरों में होती है। कैजान की निशानदेही पर गिरफ्तार अनुज केशवानी से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर की गई छापेमारी की कार्रवाई में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी।

बताया जाता है कि करमजीत ही सैमुएल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स की आपूर्ति करता था। यह ड्रग्स बाद में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचती थी। करमजीत की ड्रग्स सप्लाई के तार केवल मिरांडा और शोविक तक ही नहीं थे। यही कैपरी और लिटिल हाइट्स में भी ड्रग्स की आपूर्ति करता था। एनसीबी की टीम करमजीत और अन्य ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि एनसीबी की कई टीमों ने सुबह-सुबह मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई अनुज केशवानी की निशानदेही पर की गई थी। अनुज के नाम का खुलासा कैजान ने पूछताछ के दौरान किया था। इसके बाद उसे एनसीबी की टीम ने हिरासत में ले लिया था।

बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी। एनसीबी ने कैजान और कुछ अन्य ड्रग्स पेडलरों को हिरासत में लेने के बाद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन से अधिक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने ड्रग्स कनेक्शन में रिया के हवाले से एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नामों का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनों ऐसी पार्टीज में शामिल होती थीं, जिनमें ड्रग्स यूज किया जाता था। NCB अब इनके ख‍िलाफ सबूत जुटाकर समन भेजेगी। एक दूसरी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिया ने मुकेश छाबड़ा और रोहिणी अय्यर के नाम भी लिए हैं। रिया ने NCB को यह भी बताया कि सुशांत अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गए थे और करीब 70 लाख रुपए खर्च किए थे। इस ट्रिप में सारा अली खान भी शामिल थीं।

कोलकाता में रिया के समर्थन में कांग्रेस

रिया चक्रवर्ती के समर्थन में अब कांग्रेस खुलकर खड़ी हो गई है। कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिया के समर्थन में रैली निकाली। केंद्र सरकार पर निशाना साधा की वह जानबूझकर रिया को फंसा रही है। रिया को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है।

दो दिन पहले ही कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करके रिया का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि था कि भाजपा ने सियासी फायदा उठाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत को बिहारी कलाकार बना दिया। रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला भी हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय की व्याख्या, बिहारी के लिए न्याय की व्याख्या नहीं होनी चाहिए।