सुशांत के स्टाफ दीपेश का कबूलनामा, कहा - रिया के इशारे पर घर आता था ड्रग्स

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने शनिवार देर रात सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत (Deepesh Sawant) को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को तो अपनी रिमांड में पहले ही ले लिया है, अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। एनसीबी रिया के घर पहुंच चुकी है और उन से लंबी पूछताछ होनी है।

रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे

बता दे, दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है। दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे। पूछताछ के एनसीबी के सामने सैमुअल मिरांडा ने भी रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर कुछ जानकारी एनसीबी को दी है। साथ ही भाई शोविक ने भी रिया के राज खोले हैं।

बता दें कि रिया की मिरांडा, शोविक और अन्य लोगों संग हुई ड्रग्स को लेकर व्हाट्सएप चैट के बारे में NCB पूछताछ करेगी। इसके साथ ही ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती इस मामले में गिरफ्तार भी हो सकती हैं। रिया के भाई शोविक के गिरफ्तार होने और उन्हें रिमांड मिलने के बाद से ही कयास तेज हो गए हैं कि रिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है। क्योंकि लगभग सभी ने रिया का नाम अपने बयान में लिया है।

बता दें कि NCB ने शुक्रवार और शनिवार को कई बड़े कदम उठाए और ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कुछ ड्रग्स पैडलर्स के घर रेड मारी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के भाई शोविक समेत 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इसमें सैमुअल, करण, कैजान, दीपेश और जैद का नाम शामिल है। दीपेश का बयान NDPS एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किया गया था और उसे NDPS एक्ट के तहत ही अरेस्ट किया गया है। आज ये मामला क्या मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी।

आपको बता दे, कोर्ट ने शोविक को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जो कोर्ट में रिमांड पेपर जमा हुआ था, वो सबूत के आधार पर था। केवल बॉलीवुड ही हमारा टारगेट नही है, जो भी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में आएगा, उस पर कार्रवाई करेंगे।