सवालों के चक्रव्यूह में रिया, सिर्फ तीन दिनों 26 घंटे तक हुई पूछताछ, सीबीआई ने कल फिर किया तलब

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच के 10वें दिन एसआईटी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। रिया से पूछताछ का लगातार तीसरा दिन था। रविवार को रिया से 8 से लेकर 14 जून के बीच हुई घटनाओं के बारे में सवाल किए। अगर आकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि सिर्फ तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है। CBI ने उन्हें कल फिर से तलब किया है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी। उस दिन 10 घंटे तक उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब दिया था। इसके बाद शनिवार को रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई। वहीं रविवार को 9 घंटे तक वे सीबीआई के सवालों का जवाब देती रहीं। ऐसे में तीन दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है।बताया जा रहा है कि सोमवार को फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ऐसे में पूछताछ के घंटे भी बढ़ेंगे और एक्ट्रेस की मुश्किल भी बढ़ती दिखेगी।

वैसे इन तीन दिनों में सीबीआई ने रिया से कई सवाल पूछे हैं। रविवार को सीबीआई का पूरा ध्यान ड्रंग एंगल पर था। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रिया से कई बार पूछा कि क्या कभी सुशांत को ड्रग की ओवरडोज दी गई थी या नहीं। सिर्फ यही नहीं, सवाल तो ये भी पूछे गए कि आखिर आठ जून को रिया, सुशांत का घर छोड़ क्यों चली गई थीं। सीबीआई ये समझने की कोशिश कर रही है कि जब सुशांत की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, फिर भी रिया ने उनका घर क्यों छोड़ा था।

वहीं इन दिनों की पूछताछ में रिया से सुशांत की सेहत को लेकर भी कई सवाल पूछे गए हैं। रिया से पूछा गया है कि उन्हें कब अहसास हुआ था कि सुशांत को कोई मानसिक दिक्कत है? सुशांत को पहली बार डॉक्टर को कब दिखाया गया था? सुशांत को दवाइयां कौन दिया करता था? सुशांत के डॉक्टर बार-बार क्यों बदले गए थे?

मालूम हो कि ये सभी वो सवाल हैं जो रिया से तीनों दिन पूछे गए हैं। कई सवाल तो ऐसे भी हैं जो उन से रोज पूछे गए हैं। इसका कारण ये बताया जा रहा है कि सीबीआई देखना चाहती है कि रिया अपने बयानों पर कायम रहती हैं या फिर नहीं।

उधर, गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या को ईडी ने समन किया है। ईडी उससे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 अगस्त यानी कल पूछताछ करेगी। मुंबई रवाना होने से पहले गौरव आर्या ने कहा कि वह सुशांत से कभी नहीं मिला है। हां, 2017 में एक बार उसकी मुलाकात रिया चक्रवर्ती से हुई थी। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की थी। माना जा रहा है कि जल्द ही नारकोटिक्स टीम भी उससे पूछताछ करेगी। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था। एनसीबी जल्द रिया का ब्लड सैंपल ले सकती है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।