पहली बार रिया पर खुलकर बोले सुशांत के पिता, कहा - मेरे बेटे को जहर पिलाती थी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का सच सामने लाने के लिए सीबीआई (CBI) दिन रात एक कर रही है। सीबीआई की जांच का आज 7वां दिन है। इस हाई प्रोफाइल केस में जैसे-जैसे सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। इस केस में ड्रग एंगल की एंट्री होने के बाद नारकोट‍िक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के न‍िदेशक राकेश अस्‍थाना ने इस पूरे मामले में एनफोर्समेंट ड‍िपार्टमेंट (ED) की जांच में आई कुछ अहम फाइंडिंग्‍स का खुलासा क‍िया है। न‍िदेशक राकेश अस्‍थाना ने साफ क‍िया है क‍ि ईडी को इस बात के सबूत म‍िले हैं क‍ि र‍िया च्रकवर्ती (Rhea Chakraborty) और सुशांत को ड्रग्‍स सप्‍लाई क‍िए जाते थे। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उन लोगों के खिलाफ भी मामला जांचा जाएगा जिसके खिलाफ ईडी ने अपने एफआईआर में नामजद आरोपी बनाया है। ईडी के जांचकर्ताओं को ये इनपुट्स मिले थे की कई संदिग्ध ड्रग्स तस्करों का संबंध रिया के भाई और उसके कर्मचारियों के साथ हैं, लिहाजा एक अनुमान है कि सुशांत को लगातार नशे का डोज देकर कोई उसको मौत के करीब लाया गया होगा।

रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत के घर के मैनेजर सैम्युल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक शख्स गौरव आर्या के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मामला दर्ज कर लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ड्रग्स के इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए गोवा जा रही है। एनसीबी की टीम यहां पर गौरव आर्य के बोहेमियन थीम वाले रेस्तरां का दौरा करेगी। NCB की टीम का मानना है कि गौरव आर्य गोवा में है और उत्तरी गोवा के अंजुना में स्थित होटल का मालिक है। खबर है कि होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा एनसीबी की एक टीम गौरव आर्या के पुणे के पते पर भी जाएगी।

सुशांत के पिता ने रिया को बताया हत्यारी

वहीं, सुशांत के पिता ने पहली बार रिया पर खुलकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- रिया मेरे बेटे की हत्यारी है। जांच एजेंसी को चाहिए कि वो रिया और उसके सहयोगियों तो तुंरत गिरफ्तार करे। रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी।

सुशांत की बहन ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने नया ट्वीट किया है। श्वेता ने लिखा- क्यों हम अभी तक अपराधियों को कस्टडी में लेने का इंतजार कर रहे हैं। #ArrestCulpritsOfSSR #JusticeForSushant। अपने ट्वीट में श्वेता ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

रिया ने मिटाए सबूत!

सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई जांच में खुलासा किया है कि रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिठानी ने बताया कि डेटा डिलीट करवाते समय सुशांत मौके पर थे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था। रिया के सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव को एक आईटी प्रोफेशनल से नष्ट कराया गया था। हालांकि, पिठानी ने यह नहीं बताया कि हार्ड डिस्क में क्या कंटेंट था। अब सीबीआई इसका पता लगाएगी। रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था। उधर, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर डेटा डिलीट करवाने की बात सही है, तो साफ हो जाता है कि सुशांत को मारने की साजिश रची गई थी।

हार्ड डिस्क में सुशांत और रिया का पर्सनल डेटा हो सकता है

8 जून की रात रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी सुशांत के घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने 3 सूटकेस में सामान पैक किया और रिया सुशांत का फ्लैट छोड़कर चली गई थीं। इसकी पुष्टि बिल्डिंग के वॉचमैन ने भी की है, जिसे बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि जो डेटा डिलीट करवाए गए, उनमें रिया और सुशांत के पर्सनल वीडियो और फोटोग्राफ हो सकते हैं। हालांकि, यह बात कंफर्म नहीं है।