सुशांत की मौत के 84 दिन बाद रिया अरेस्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया और उनके भाई शोविक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसा। शोविक जहां ड्रग्स मामले में पहले से एनसीबी की कस्टडी में है। वहीं रिया को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया और यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात NCB ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह रिया द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों से संतुष्ट हैं। मालूम हो कि NCB पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी। पहले दिन रिया से 6 घंटे तक पूछताछ हुई और अगले दिन ये पूछताछ 8 घंटे तक चली। तीसरे दिन तकरीबन 3 घंटे की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि एनसीबी के पास रिया के खिलाफ पक्का सबूत है। रिया का ड्रग पैडलर्स के साथ कनेक्शन था। यह बात पुख्ता होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है।