सुशांत की बहनों से भी होगी पूछताछ, रिया ने उठाए थे सवाल

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच का आज दसवां दिन है। केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार और शनिवार के बाद आज एक बार फिर रिया से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को रिया से 10 घंटे और शनिवार को 7 घंटे तक सुशांत से जुड़े कई अहम सवाल किए गए थे। रिया के अलावा उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की थी।

रिया के लिए एक राहत की खबर है कि उनके माता-पिता को पहले राउंड में पूछताछ का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी उम्र को देखते हुए उनसे पूछताछ करने सीबीआई की टीम रिया के घर जाएगी।

सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एक बार फिर सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई की 3 टीमें एक साथ पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई की एक टीम रिया, दूसरी टीम वॉटर स्टोन रिसॉर्ड के कर्मचारियों और तीसरी टीम सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है। सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर लगी है कि सुशांत की बहन मीतू सिंह को सीबीआई टीम की ओर से समन भेजा गया है। कल सुबह 11 बजे उन्हें DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है

सुशांत के जीजा से मुंबई पुलिस के उपायुक्त को भेजे मैसेज को लेकर पूछताछ की जा सकती है। खबर है कि इस पूरे मामले में सीबीआई सुशांत के पिता को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। सुशांत के पिता से उस मैसेज को लेकर पूछताछ होगी जो उन्होंने रिया और श्रुति मोदी को भेजा था।