IPL 2020 : एमएस धोनी के खेल पर सुरेश रैना ने कही यह बात

जल्द ही आईपीएल के 13वें संस्करण का आगाज होने जा रहा हैं। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पहले CSK के सदस्यों और खिलाडियों का कोरोना संक्रमित होना, फिर सुरेशा रैना और हरभजन का लीग में ना खेलना। ऐसे में इस बार धोनी को रैना और भज्जी का साथ नहीं मिल पाएगा। टीम को मजबूती देने के लिए सुरेश रैना ने एमएस धोनी को सुझाव दिया है कि उनकी गैरमौजूदगी में अब टीम के कप्तान एमएस धोनी को नंबर 3 की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

रैना के अनुसार, 'नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए टीम के संतुलन के लिहाज से एमएस धोनी बिल्कुल फिट बैठते हैं। अगर धोनी इस क्रम पर बैटिंग करते हैं तो इससे सीएसके के बल्लेबाजी क्रम में सही बैलेंस आएगा।'

आउटलुक में छपी एक खबर में रैना के हवाले से कहा गया, 'इस क्रम पर बैटिंग करने का उन्हें पूरा अनुभव है। कोई कैसे भूल सकता है कि 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 148 रन बनाए थे। यह बेहद गंभीर पॉजिशन है और धोनी के नंबर 3 पर बैटिंग करने से उन्हें लचीलापन मिलेगा।'

धोनी ने टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर 17 वनडे मैचों में बैटिंग की है। इस दौरान उनके बल्ले से 82।75 की औसत से 993 रन निकले हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक 148 रन बनाए थे। और इसी क्रम में साल 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी करियर बेस्ट 183 रन की नाबाद पारी खेली थी।