टीम इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी के पास उनके कार का टायर बर्स्ट हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने दूसरी कार से उन्हें कानपुर भेजा।
जानकारी के मुताबिक, सुरेश रैना अपनी रेंज रोवर कार (DL-1-CM-4919) से दिल्ली से कानपुर के ग्रीन पार्क में 13 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। सोमवार करीब 3.30 बजे आगरा-कानपुर हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में उनकी कार का पिछला टायर बर्स्ट हो गया। टायर बर्स्ट होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।