SRH vs KKR : कोलकाता ने दिया हैदराबाद को 164 रन का टारगेट, मॉर्गन और कार्तिक की जोड़ी ने किया कमाल

आज डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा हैं। मैच की एक इनिंग समाप्त हो चुकी है जिसमें कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 164 रन का टारगेट दिया। आंद्रे रसेल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 9 रन बनाकर टी नटराजन का दूसरा शिकार बने। हैदराबाद के टी नटराजन को 2 विकेट जबकि राशिद खान, विजय शंकर और बासिल थम्पी को 1-1 विकेट मिला।

कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन का टारगेट मिला। ओपनर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि अंतिम गेंद पर आउट होने वाले कैप्टन इयोन मॉर्गन ने 34 रन का योगदान दिया। मॉर्नग और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (29*) ने 5वें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। कार्तिक ने 14 गेंदों पर 2 चौके, 2 छक्के लगाकर नाबाद लौटे जबकि मॉर्गन ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया।

केकेआर को ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई

कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। पावर-प्ले में दोनों ने टीम के लिए 48 रन जोड़। छठवें ओवर की आखिरी बॉल पर राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर आउट हुए।

गिल और राणा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए

केकेआर के शुभमन गिल और नीतीश राणा को अच्छी शुरुआत मिली। दोनों इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। गिल ने 37 बॉल पर 36 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद राणा भी 29 रन के निजी स्कोर पर विजय शंकर की बॉल पर आउट हुए।

रसेल की खराब फॉर्म जारी

सीजन में आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म जारी रही। रसेल ने 11 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाए। रसेल 8 मैचों में 11.50 की औसत से सिर्फ 92 रन ही बना पाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन रहा है, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए थे।