SRH vs RR : आमने-सामने होंगे स्मिथ और वॉर्नर, स्टोक्स की वापसी से राजस्थान होगी मजबूत, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने जा रहा हैं। यह मैच दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा। लगातार 4 मैच हारकर राजस्थान 7वें स्थान पर है। हैदराबाद ने सीजन में खेले 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। राजस्थान आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा। स्टोक्स की वापसी से राजस्थान मजबूत होगी।

वॉर्नर और स्मिथ की जंग

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में स्मिथ और वॉर्नर आमने-सामने होंगे लेकिन यह मुकाबला वाकई दिलचस्प होगा। कप्तान और खिलाड़ी के रूप में जहां व़ॉर्नर सफल रहे हैं वहीं स्मिथ को दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में गिना जाता है। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कोशिश अपनी टीम को जीत दिलाकर टूर्नमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 6 सनराइजर्स ने अपने नाम किए हैं और 5 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। बीते चार में से तीन में सनराइजर्स ने राजस्थान को हराया है। दोनों टीमों में पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने जीत हासिल की थी।

हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी

हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट

दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता

हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा

लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। एसआरएच ने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 53 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 77 जीते और 74 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।