पाली : ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत, दोस्तों को मैसेज कर बोला मम्मी काे संभाल लेना

मंगलवार रात 8:30 बजे शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाले एक छात्र की सूर्यनगरी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव के अंग मिले हैं। मृतक हाउसिंग बाेर्ड निवासी 17 वर्षीय केयूर वशिष्ठ एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा में साइंस का स्टूडेंट था, जिसके पिता ध्रुव वशिष्ठ डेयरी में अधिकारी के पद पर हैं। शुरूआती मामला सुसाइड का माना जा रहा हैं क्योंकि उससे पहले युवक के फोन से अपने तीन-चार दोस्तों को मैसेज किया था कि - मैं साईं बाबा मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर खड़ा हूं, मेरी मम्मी काे बाेल देना, उनका फाेन नहीं लग रहा है ताे वाे टेंशन करेंगी.... इन केस, मुझे कुछ हाेता है ताे मम्मी काे संभालना... दाेस्ताें ने चैट देख कर उसे फाेन भी किए,लेकिन नाे रिप्लाई थे। तब दाेस्त दाेड़ कर रेलवे ट्रैक की ओर दाैड़े, लेकिन तब तक हादसा हाे चुका था।

सूचना पाकर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सीताराम शर्मा, औद्याेगिक थाना प्रभारी सवाईसिंह राठाैड़ पुलिस दल के साथ माैके पर पहुंचे और शव काे एकत्रित कर माेर्चरी में पहुंचाया। पुलिस हादसे की आशंका से भी छानबीन कर रही है। निजी स्कूल में पढ़ने वाला मृतक पढ़ाई में अच्छा था और परिवार में इकलाैता बेटा था। ऐसे में उसके आत्महत्या करने के पीछे ठाेस वजह का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के साथ जीआरपी भी इस बारे में छानबीन कर रही है।

घटना से करीब आधा घंटा पहले ही वह अपने घर से निकला और उसने अपने दाेस्ताें काे माेबाइल से मैसेज किया। इनमें से एक दाेस्त काे लिखा कि मैंने अपने दाेस्ताें के नंबर मम्मी काे दे रखे हैं। मैं फाेन भी नहीं उठा पाऊंगा ताे मम्मी टेंशन में फ्रेंड्स काे फाेन करेगी। पुलिस ने मृतक की ओर से जिन-जिन दाेस्ताें के माेबाइल पर मैसेज किए। उनका भी परीक्षण करेगी। बुधवार सुबह मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम करा पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।