पाकिस्तानः पेशावर में आत्मघाती बम हमला, ANP नेता समेत 14 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के पेशावर यकातुत में एक चुनावी बैठक पर हुए आत्मघाती बम हमले में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के उम्मीदवार बैरिस्टर हारून बिलौर समेत अब तक 14 लोग मारे गए हैं। हमले में करीब 65 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला मंगलवार रात को हुआ। बताया गया कि यकातुत अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) की कॉर्नर मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक धमाका उस वक्त हुआ जब मीटिंग के दौरान अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के उम्मीदवार बैरिस्टर हारून बिलौर मंच की तरफ जा रहे थे तभी एक 24 साल के युवक ने खुद को बम से उड़ा दिया।

जोरदार धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर पहुंची पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने इलाके को घेर कर कब्जे में ले लिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी सुरक्षा देने की मांग की है।

बता दें कि 2012 में हारून बिलौर के पिता बशीर बिलोर को भी किस्सा ख्वानी बाजार में आत्मघाती बम धमाके में उड़ा दिया गया था। हारून बिलौर की हत्या उल वक्त की है गई है जब पाकिस्तान में आम चुनाव सर पर हैं। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं।