सीकर : शादी के 3 दिन बाद ही आत्महत्या पर बना संदेह, पीहर पक्ष ने नहीं दी शिकायत, एसडीएम करेगी जांच

कई बार लोग अपने जीवन से परेशान होकर आत्महत्या का सहारा ले लेते हैं। लेकिन सीकर में शादी के 3 दिन बाद ही आत्महत्या करने पर संदेह बना हुआ हैं। हांलाकि पीहर पक्ष ने भी इसे सुसाइड ही माना हैं और कोई शिकायत नहीं की हैं। वार्ड 39 में स्थित चिड़िया टीबा काॅलाेनी में शादी के तीन दिन बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली लक्ष्मी के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कर ससुराल पक्ष काे साैंपा गया। पाेस्टमार्टम पीहर पक्ष के सामने और एसडीएम की माैजूदगी में किया गया। मामले की जांच एसडीएम अपने स्तर पर करेगी।

उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष ने भी मौत को आत्महत्या माना है। ससुराल पक्ष पर किसी प्रकार के आराेप नहीं लगाए। इधर, लक्ष्मी के पति अनिल के अनुसार मुखाग्नि उसके भाई ने दी। घटना वाले दिन भी लक्ष्मी ने अपने भाई अमर काे फाेन कर ससुराल में सबकुछ ठीक हाेने की बात कही थी। इसके बाद परिवार के बाकी लाेगाें से बात की थी। इसके बाद सिर दर्द और नींद आने की बात कहकर वह अपने कमरे में साेने चली गई। बाद में उसकाे संभाला ताे वह अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटकी मिली थी।

गाैरतलब है कि फिराेजाबाद की लक्ष्मी की शादी 27 नवंबर काे सीकर के अनिल के साथ हुई थी। लेकिन, इसके तीन दिन बाद ही लक्ष्मी ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फिराेजाबाद से सीकर पहुंचे लक्ष्मी के भाई अमर का कहना था कि सुबह उसकी बहन ने उसकाे फाेन कर खुश हाेने का विश्वास दिलाया था।