अहमदाबाद से पटना जा रहे विमान में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक खत्‍म होने लगा आक्‍सीजन, 172 यात्री थे सवार

अहमदाबाद से पटना जा रहे विमान में सवार 172 लोगों की जान उस वक्‍त हलक में आ गई जब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में अचानक आक्‍सीजन खत्म होने लगी। आक्‍सीजन घटने की वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, फ्लाइट के क्रू मेंबर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से इस आकस्मिक स्थिति पर तुरंत फैसला लेकर सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्‍य तक पहुंचाया गया। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। कई तो उस समय भी कुछ समय पहले के दृश्य को याद कर आतंकित दिखे।

अहमदाबाद से बुधवार को पटना एयरपोर्ट आए स्पाइस जेट के विमान में आक्सीजन प्रेशर में कमी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विमानन कंपनी जांच रिपोर्ट डीजीसीए को सौपेगी। पटना एयरपोर्ट प्रशासन भी घटना की पूरी जानकारी एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों से साझा करेगा।

सूत्रों के मुताबिक 30 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान में आक्सीजन का प्रेशर कम होने लगा था, जिसके बाद 10:10 मिनट पर पाइलट ने उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एटीसी से अनुरोध किया था। इसके बाद तय समय से 15 मिनट पहले उड़ान को उतारा गया था। विमान में क्रू मेंबर सहित 172 यात्री मौजूद थे।

जांच में पता चला है कि करीब 12 मिनट विमान में आक्सीजन प्रेशर बाधित था। समय पर उड़ान को उतारने के लिए इंटरनेट मीडिया पर यात्री पायलट व कर्मियों की सराहना कर रहे हैं।