जोधपुर : बच्चों के लिए असमंजस से भरा रहा बीता दिन, स्कूल से भेजे गए घर, अब फिर से ऑनलाइन लगेगी क्लास

सोमवार का दिन 9वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए असमंजस से भरा रहा जहां सरकार द्वारा ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी गई। लेकिन बच्चे स्कूल पहुंच गए और फिर उन्हें वापस घर भेजा गया। अब फिर से स्कूल बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास लगाने की तैयारी कर रहे हैं। सरकार ने 19 अप्रैल तक 9वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल आने पर रोक लगा दी है। इस बीच निजी स्कूलों द्वारा एक बार फिर ऑनलाइन क्लासेज लगाने की तैयारी की जा चुकी है। करीब दो माह के अंतराल में ही कक्षाएं बंद होने से बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

हालांकि शहर में अभी किसी भी स्कूल में किसी भी बच्चे के पॉजिटिव आने की सूचना नहीं है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा रविवार रात को निकाले गए आदेश के बाद सोमवार को सुबह स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच गए। बाद में स्कूल संचालकों ने उन्हें सरकारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए घर भेज दिया। पहली से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई पहले से ही बंद है। ऐसे में छठी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों की एकांतरे कक्षाएं लगाने की व्यवस्था सरकारी आदेश के तहत थी। अब 10वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए यह व्यवस्था रहेगी।

सरकार ने वैसे तो 9वीं कक्षा तक के बच्चों को क्रमोन्नत करने की तैयारी कर ली है, वहीं 24 अप्रैल से इन बच्चों की वार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। इसके तहत 24 अप्रैल को पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होना है। परीक्षा 4 मई को समाप्त होगी।