पंजाब : जमीन विवाद में हुआ सरकारी स्कूल के बाहर दो भाइयों पर हमला, एक की मौत दूसरे की बची जान

पंजाब में बटाला के थाना घुमान क्षेत्र में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला जब जमीन के विवाद में दो अज्ञात लोगों ने सरकारी स्कूल के बाहर दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक भाई की तो मौत हो गई और दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार मृतक सैलोवाल निवासी सिमरनजीत सिंह (18) घुमान के सरकारी स्कूल में बारहवीं का छात्र था। थाना घुमान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आधार पर कारवाई की जाएगी।

सोमवार दोपहर को अंग्रेजी की परीक्षा देने के बाद वह स्कूल से बाहर निकला था। इस दौरान दो अज्ञात युवकों ने सिमरनजीत व उसके भाई हरमनदीप सिंह पर दातर से हमला कर दिया। हमले में सिमरनजीत सिंह गंभीर जख्मी हो गया। उसका भाई हमलावरों से बचते हुए मौके से भाग गया। अन्य छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधकों को दी। स्कूल प्रबंधकों ने जब स्कूल के बाहर आकर देखा तो सिमरनजीत सड़क पर बेसुध पड़ा हुआ था। इसके बाद उसके परिवार वालों और पुलिस को सूचित किया गया।

एक अध्यापक की कार से उसे घुमान के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना घुमान के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।