सीकर : शिक्षक की छात्र पर बेरहमी, यूनिफार्म में नहीं आया तो जमीन पर गिरा लाठी और लातों से पीटा

सीकर में एक शिक्षक का खतरनाक रूप देखने को मिला जिसमें छात्र पर बेरहमी दिखाते हुए शिक्षक ने नाबालिक छात्र को जमीन पर गिरा लाठी और लातों से पीटा। छात्र की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि वह स्कूल यूनिफार्म में नहीं आया था। मारपीट के बाद छात्र सदमे में है और आत्महत्या करने का विचार कर रहा था। छात्र के पिता ने मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ धाेद थाना पुलिस काे शिकायत दी है। मामले में शिक्षक ओमप्रकाश से संपर्क करने का प्रयास किया गया ताे उन्हाेंने फाेन रिसीव नहीं किया।

शिकायत के अनुसार भुवाला निवासी हरिकिशन का कहना है कि उसका 16 साल का बेटा किंतन दूगाेली के टैगाेर स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है। 25 फरवरी काे वह सुबह सवा नाै बजे स्कूल में प्रार्थना में खड़ा था। आराेप है कि इस दाैरान स्कूल ड्रेस नहीं पहनने की वजह से नेतड़वास निवासी ओमप्रकाश ढाका जाे कांसली में सरकारी टीचर है। उसने दुगाेली में स्कूल कर रखी है। उसने उसके नाबालिग बेटे काे जमीन पर गिरा दिया और लाठी तथा लाताें से मारपीट की। उसकाे स्कूल से निकाल दिया।

हरिकिशन के अनुसार मारपीट के बाद टेंशन हुई ताे किंतन मालियाे की ढाणी की तरफ चला गया। शाम काे चार बजे तक उसका बेटा किंतन घर नहीं पहुंचा ताे स्कूल में जानकारी लेने पर संताेष जनक जवाब नहीं मिला। किंतन ने किसी का फाेन लेकर बुआ कमला देवी से बातचीत कर कहा कि स्कूल में ओमप्रकाश सर ने मारपीट की। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इस पर फाेन वाले काे कहा कि इसकाे पकड़ कर रखना। बाद में परिजनों के साथ हरिकिशन मालियाे की ढाणी पहुंचा और किंतन काे लेकर आ गया।