सीकर : आवारा पशु के कारण फिर हुआ एक और हादसा, ट्रक और स्कूटी से टकराई रोडवेज बस, 10 घायल

सड़कों पर आवारा पशु की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसा ही एक हादसा जयपुर-सिंघाना रोड पर दीनानाथ बालाजी मंदिर से पहले हुआ जिसमें जयपुर से रोडवेज की बस नीमकाथाना की तरफ जा रही थी और तभी आवारा पशु आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बस पहले ट्रक से भिड़ी और फिर स्कूटी को टक्कर दे मारी। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। अफरा-तफरी के माहौल में ग्रामीणों की मदद से पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां से छह लोगों को जयपुर रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद सैनी ने बताया कि हादसा होने के बाद लोग वीडियो बनाते रहे किसी ने आगे आने की हिम्मत नहीं की सबसे पहले में गया और लोगों को मदद के लिए बुलाया।

जयपुर से रोडवेज की बस नीमकाथाना की तरफ जा रही थी। जयपुर-सिंघाना रोड पर दीनानाथ बालाजी मंदिर से पहले रोड पर अचानक आवारा पशु आ गया। रोडवेज चालक ने बस को रॉन्ग साइड उतार दिया। जिससे पीछे खड़े ट्रक में बस का पीछे वाला हिस्सा जा भिड़ा। हादसे में चालक घबरा गया और उसने रोडवेज को वापस दूसरी तरफ घुमा दिया। इस दौरान सामने से आ रहे स्कूटी पर ग्राम सेवक को टक्कर लगी। ग्रामसेवक वहीं गिर गई। वहीं लगातार हादसे होते देख् बस में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई। जैसे तैसे करके ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ग्रामसेवक किरण मीणा समेत सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।